Monday 14 December 2015




जनवरी में राहु-केतु गोचर में राशि परिवर्तन कर रहे है। राहु सिंह राशि व् केतु कुम्भ राशि में आने वाले हैं। मेष राशि के जातको के लिए ये गोचर कैसा रहेगा जानने के लिए देखे इस वीडियो को।

Sunday 13 December 2015

इस गाँव जिसका नाम ''रानाघाट'' है साल में कम से कम एक बार आना होता है और यहाँ का वातावरण मुझे २०साल पुराने संसार में ले जाता है जहाँ ''इंटरनेट'' नहीं है (यहाँ नेटवर्क नहीं मिलता) बच्चे अभी भी चोर-पुलिस से लेकर कंचे - लट्टू, घिरनी इत्यादि से खेल रहे हैं ,कोई मेहमान आया तो लगभग वहां के सभी का मेहमान है , हालाँकि शहर की गलत नक़ल करते लोग भी दिखते हैं ,कुछ दम्भी भी नजर आ जाते हैं कुछ पक्के मकानो वाले... पर मिटटी के घर ,मिटटी का लीपा हुआ आँगन ,अभी भी गोबर से लीपा जाता है , ज्यादातर घरो में बकरी पालना, गाय पालना भी जारी है , वैसे लगे हाथ एक राजनैतिक बात बता दूँ--- सोनिआ-राहुल का नेशनल हेराल्ड केस क्या है इन्हे नहीं मालूम और संसद या राजयसभा क्या होती है उसकी भी जानकारी कुछ ख़ास नहीं है - इन्हे बस इतना मालूम है कांग्रेस ने आजादी दिलाई थी उसे वोट देना है या अब सत्ताधारी पार्टी वाले बूथ कैप्चर करके वोट लूट लेते हैं या आजकल चुनाव अधिकारियो की कड़ाई की वजह से धमकी से वोट करवाये जाते है , बाकी का समय बड़ा शांत सा है कोई टेंशन नहीं। या किसी के घर में हिल्सा मछली बनी तो वो मोहल्ले की खबर बनती है या मीट बना तो वो भी खबर बनती है यानि अभी भी गरीबी है यहाँ बहुत। अभी सिर्फ फेसबुक में जो सोचते हैं सारी सच्चाई लोगो को पता चल रही है तो ये सच नहीं है ७०% लोग अभी भी सोशल मीडिया में नहीं है। छोटे छोटे कुटीर उद्योग भी हैं - खेती-बाड़ी का काम है ज्यादातर लोग रिक्शा चलाने वाले भी हैं। पर सच्चाई है लोगो में प्यार है आप किसी के भी घर के सामने उसकी कुर्सी खींच कर अगर बैठते हैं तो वो सम्मानित महसूस करता है खुद को थोड़ा ज्यादा देर बैठ गए तो एक कप में चाय आपके सामने आ जायेगी २ बिस्कुट के साथ , जो कि अच्छा ही लगता है। शिक्षा का स्तर अब पहले से बेहतर है कुछ , आप खेतो में घूमिये ,उनसे पूछकर २-४ फूल तोडिये कोई समस्या नहीं।